सीबीएसई ने घोषित किया 10वीं का परीक्षा परिणाम

सीबीएसई ने आज सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम दोपहर में जारी कर दिया। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 91.1 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 99 प्रतिशत छात्र पास हुए। तीसरे नंबर पर अजेमर रीजन रहा और यहां पर पास होने वालों का प्रतिशत 95.89 रहा। छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई के 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार 13 छात्र टॉपर हैं। इन्होंने 500 अंक में से 499 अंक हासिल किए हैं। इस बार नतीजों में छात्राओं का दबदबा रहा है। साल 2019 के रिजल्ट में 92.45% छात्राओं ने सफलता हासिल की है। वहीं, छात्राओं का पास फीसदी 90.14% रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।