सुधा बालकृष्णन बनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य वित्त अधिकारी

नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की उपाध्यक्ष सुधा बालकृष्णन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। इन पर रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिति और बजटीय प्रक्रियाएं के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी होगी। बैंक की बैलेंस सीट और रिजर्व बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों का भविष्य निधी की दर करने की जिम्मेदारी भी उनपर होगी। बालकृष्णन को सरकारी बैंक एकाउंट विभाग का प्रमुख बनाया गया है। यह विभाग भुगतान और टैक्स वसूली से जुड़े लेनदेन देखता है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में उर्जित पटेल के गवर्नर बनने के बाद बैंक के प्रशासनिक ढ़ांचे में पहला बड़ा फेरबदल है। वे रिजर्ब बैंक की पहली सीएफओ होंगी। सुधा बालाकृष्णन बैंक के बैलेंस शीट की प्रभारी होंगी इसके अलावा वह बैंक के अकाउंटिंग का काम भी देखेंगी। सुधा बालकृष्णन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वे आरबीआई की 12वीं कार्यकारी निदेशक होंगी। उनका कार्यकाल आगामी 3 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है।