साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में कल अपना ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 लांच करेगी। सैमसंग ने इसे पिछले हफ्ते ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए7 को भारत में कल 25 सितंबर को लॉन्च करेगी। सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो तीन रियर कैमरे के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 दो वेरिएंट में आएगा, जिसमें एक वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी, जबकि दूसरे में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 512जीबी तक की जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें एक लेंस 24 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/1.7 है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.4 है, जबकि तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का और इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है तथा सेल्फी के लिए भी इसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और सभी स्टैंडर्ड सेंसर्स दिए गए हैं।