सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए नये टैबलेट

सैमसंग ने भारत में चार नए टैबलेट गैलेक्सी टैब एस-5ई वाई-फाई गैलेक्सी, टैब एस-5ई के एलटीई, गैलेक्सी टैब ए-10.1 वाई-फाई और गैलेक्सी टैब ए-10.1 एलटीई लांच कर दिए हैं। गैलेक्सी टैब ए-10.1 के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं गैलेक्सी टैब ए-10.1 एलटीई वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, गैलेक्सी टैब एस-5ई के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये गैलेक्सी टैब एस-5ई के एलटीई वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस-5ई की 5.5 एमएम की स्लीक मेटल बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 400 ग्राम है, जोकि न सिर्फ उठाने में हल्का है, बल्कि इसकी बैटरी भी 14.5 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग में सपोर्ट करती है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और इसमें 7040 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। जिसमें 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग है। ये एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
गैलेक्सी टैब ए-10.1 मेटल यूनी बॉडी डिजाइन में है और यह फुल एचडी कॉर्नर-टू-कॉर्नर डिस्प्ले प्रदान करता है। इस डिवाइस का वजन 470 ग्राम से भी कम है और इसकी मोटाई 7.5 एमएम है। इस टैब में 6150 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा सामने की तरफ 5 मेगा पिक्सल और पीछे की तरफ 8 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है।