सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फोन गैलेक्सी जे2 कोर मोबाइल हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस हैंडसेट को गूगल फॉर इंडिया इवेंट में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला एंड्राइड गो प्लेटफार्म आधारित फोन है। गूगल का एंड्राइड गो प्लेटफार्म कम बजट वाले स्मार्टफोन्स के लिए बेहतर माना जा रहा है।
कंपनी ने इसे गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 6190 रुपये रखी गयी है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्राइड ओरियो गो एडिशन पर काम करता है। इसका रेजॉल्यूशन 960×540 है और फोन में एक्सीनोस प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए के एक सेल्फी मोड भी दिया गया है। हैंडसेट में 2600 mAh की बैटरी दी गयी है, जो यूट्यूब गो पर 11 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्यूल-सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गये हैं।