सैमसंग ने आज गुरुवार को कुआलालंपुर में आयोजित एक इवेंट में तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन लांच कर दिया। वहीं भारत में ये स्मार्टफोन इस साल नवंबर तक लांच हो सकता है, हालांकि भारत के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट में सैमसंग ने 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
गैलेक्सी ए9 (2018) स्मार्टफोन पिंक, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें डुअल सिम सपोर्ट रहेगा, साथ ही ये एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) में कंपनी ने 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन में सुपर एमोल्ड पैनल दिया गया है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 पर काम करता है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा। स्मार्टफोन 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलता है। वहीं कंपनी ने इसमें 3800 एमएएच की बैटरी दी है।