फ़िल्म निर्देशक मृणाल सेन का निधन

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का लंबी बीमार के बाद आज रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे निधन हो गया, वे 95 वर्ष के थे। मृणाल सेन ने नील आकाशेर नीचे, भुवन शोम, एक दिन अचानक, पदातिक और मृगया जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है। मृणाल सेन ने अपनी फिल्म मृगया ने बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेक दिया था।
मृणाल सेन के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा- हमारा देश हमेशा मृणाल सेन का आभारी रहेगा। उनके काम को आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेगी। मेरी सांत्वना परिवारवालों के साथ हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा सीताराम येचुरी ने भी मृणाल सेन के निधन पर शोक व्यक्त किया।