16 जून से महंगा हो जाएगा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कार और दोपहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में वृद्धि कर दी है। 16 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। इरडा ने वाहनों की कुछ श्रेणियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य करते हुए प्रीमियम में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।
इरडा ने 1000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब प्रीमियम 1,850 रुपये (वर्तमान में) से बढ़कर 2,072 रुपये हो जाएगा। इसी प्रकार 1000-1500 सीसी के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5 प्रतिशत बढ़कर 3,221 रुपये हो जाएगा। 1500 सीसी से ऊपर की कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम नहीं बढ़ाया है। इसे 7,890 रुपये पर बरकरार रखा है। दोपहिया वाहनों में 75 सीसी से कम के दोपहिया वाहनों के लिये थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 12.88 प्रतिशत बढ़कर 482 रुपये हो गया है, वहीं 75 से 150 सीसी के दोपहिया वाहन के लिए प्रीमियम 752 रुपये किया गया है तथा 150-350 सीसी वाले दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है। इस श्रेणी में प्रीमियम 985 रुपये से 21.11 प्रतिशत बढ़कर 1,193 रुपये हो जाएगा। सुपर बाइक
यानि 355 सीसी से ऊपर के दोपहिया वाहनों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके अलावा इरडा ने माल ढोने वाले निजी और सार्वजनिक वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में वृद्धि की है, लेकिन ई-रिक्शा के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही दीर्घकालिक एकल प्रीमियम दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कारों के मामले में दीर्घकालिक प्रीमियम की अवधि तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए यह अवधि पांच साल है।