देश की पहली इंजन रहित ट्रेन टी-18 को 180 किमी की रफ्तार से चलाकर ट्रायल किया गया। अपने दूसरे ट्रॉयल के दौरान इस ट्रेन ने रफ़्तार के मामले में नया रिकॉर्ड बना डाला है। ट्रायल के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ने वाली ट्रेन टी-18 देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन बन गई है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मौजूदा शताब्दी एक्प्रेस की जगह लेगी।