घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, वित्त मंत्री ने की घोषणा

पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी है, वहीं तेल कंपनियां भी एक रुपये घटाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार 1.5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी, वहीं तेल कंपनियां भी प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये कम करेगी। इससे ग्राहकों को एक लीटर पर ढाई रुपए तक का फायदा होगा। इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 2.5 रुपए तक वैट घटाने का भी अनुरोध करेंगे। अगर राज्य सरकारें वित्त मंत्री का अनुरोध मान लेती हैं तो पेट्रोल-डीजल के दामों में पाँच रुपये की कमी आ जाएगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए कई कदम उठाने गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर 3.2 फीसदी हो गई ये भी सबसे ज्यादा है। इन दोनों के कारण पूरे विश्व के बाजारों पर असर पड़ा। इसका असर शेयर बाजार और करेंसी मार्केट पर भी पड़ा।