श्रीअमरनाथ यात्रा इस बार यह यात्रा 23 जून से शुरू होगी और श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन 3 अगस्त को सम्पन्न होगी। 42 दिन तक चलने वाली यात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन रहेगा। जम्मू के राजभवन में उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रीअमरनाथ यात्रा के संबंध में अनेक निर्णय लिए गए।
श्रीअमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से 32 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 442 पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और येस बैंक की शाखाओं में यात्रा पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। एक अप्रैल से पंजीकरण का काम शुरू हो जाएगा। 13 साल से आयु से कम और 75 साल की आयु से अधिक के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकेंगे।