स्‍मार्ट सिटी चैलेंज के चौथे दौर में विजेता शहरों की सूची में सिलवासा का नाम सबसे ऊपर

आवास एवं शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस. पुरी ने राष्‍ट्रीय स्‍मार्ट सिटी चैलेंज के चौथे दौर के विजेता शहरों के नामों की घोषणा कर दी है। आज यहां एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री महोदय ने यह जानकारी दी कि प्रतिस्‍पर्धा के इस दौर के विजेता शहरों की सूची में दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा का नाम सबसे ऊपर है। अन्‍य विजेता शहर निम्‍नलिखित हैं –

इरोड, तमिलनाडु
दीव, दमन और दीव
बिहारशरीफ, बिहार
बरेली, उत्तर प्रदेश
इटानगर, अरुणाचल प्रदेश
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और
कावारत्ती, लक्षद्वीप
उन्‍होंने कहा कि यह अत्‍यंत उत्‍साहजनक बात है कि वि‍जेता शहरों ने स्‍मार्ट सिटी से संबंधित अपने प्रस्‍तावों की गुणवत्‍ता में 19 प्रतिशत (औसत) की वृद्धि की है, जिससे वे चयन के योग्‍य बन पाए हैं। हर शहर ने एक अनोखा विज़न विकसित किया है और एक ऐसे क्षेत्र (एबीडी) का चयन किया है, जिसे प्रकाश स्‍तंभ (लाइटहाउस) के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इन 9 चयनित शहरों ने 12,824 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्‍तावित किया है, जिनमें से 10,639 करोड़ रुपये क्षेत्र आधारित विकास (एबीडी) में निवेश किए जाएंगे और 2185 करोड़ रुपये पूरे शहर से संबंधित पहलों में लगाए जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों में निवास कर रहे 35.3 लाख लोगों के रहन-सहन में सकारात्‍मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। उन्‍होंने बताया कि इस मिशन के तहत स्‍मार्ट सड़कों, जल क्षेत्रों के कायाकल्‍प या संरक्षण, साइकिल पथ, पैदल पथ, स्‍मार्ट क्‍लासरूम, कौशल विकास केंद्रों, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के उन्‍नयन और पूरे शहर से जुड़ी परियोजनाओं पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है।