Thursday, April 18, 2024
Homeभारतएसी कोच के यात्रियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा, सभी ट्रेनों का...

एसी कोच के यात्रियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा, सभी ट्रेनों का किया जायेगा संचालन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि एसी कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को कोविड-19 महामारी के बाद भी अपने कंबल और बेडशीट के साथ यात्रा करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में विभिन्न पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि हमने यात्रियों को सिंगल-यूज वाली बेडशीट देने का फैसला किया है या फिर महामारी के थमने के बाद भी यात्री अपनी खुद की बेडशीट और कंबल ले जा सकते हैं। इसके लिए एक विस्तृत नीति बनाई गई है और एक निर्णय लिया गया है।

वीके यादव ने कहा कि रेलवे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है, इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया कि रेलवे लगभग 500 ट्रेनों का संचालन बंद कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी ट्रेन के परिचालन को रोकने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी स्टेशन को बंद किया जाएगा।

टॉप न्यूज