विद्युत कार्मिकों से मारपीट करने वालों पर हो कार्यवाही, आक्रोशित कर्मी एमडी को सौंपेंगे ज्ञापन

28 नवंबर को नरसिंहपुर सर्किल अंतर्गत साईखेडा वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रभारी राकेश सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ आरोपी निरंजन गुर्जर एवं उनके साथियों के द्वारा गालीगलौच एवं मारपीट की गई।

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नरसिंहपुर सर्किल के गाडरवाडा संभाग के सांईखेडा वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता राकेश सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ हुई मारपीट की घटना और आरोपियों पर कार्यवाही न किये जाने को लेकर आक्रोशित विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी आज गुरुवार को पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी को ज्ञापन सौंपेंगे।

मप्र यूनाईटेड फोरम फार पॉवर एम्प्लाईज एण्ड इंजीनियर्स के पदाधिकारियों ने बताया कि 28 नवंबर को नरसिंहपुर सर्किल अंतर्गत साईखेडा वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रभारी राकेश सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ आरोपी निरंजन गुर्जर एवं उनके साथियों के द्वारा गालीगलौच एवं मारपीट की गई।

मारपीट में राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में 29 नवंबर को सांईखेडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है, परंतु आज तक आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने के कारण सर्किल में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी आक्रोशित हैं।

विद्युत अधिकारियों एवं उनके स्टाफ के साथ मारपीट करने वालों पर फोरम द्वारा उचित कार्यवाही हेतु आज 10 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।