Friday, April 11, 2025
Homeदेशकृषि मंत्री की घोषणा- किसान अगर आलू-प्याज, टमाटर महानगरों में बेचना चाहे...

कृषि मंत्री की घोषणा- किसान अगर आलू-प्याज, टमाटर महानगरों में बेचना चाहे तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च उठाएगी राज्य और केंद्र सरकार

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश के रायसेन (सांची) में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित शहरी पर्यावास भू-सर्वेक्षण (National geospatial Knowledge-based land Survey of urban Habitations)-‘नक्शा’ (NAKSHA) कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भू-सूचना के माध्यम से भूमि प्रबंधन में सटीकता व पारदर्शिता के लिए इस सिटी सर्वे प्रोग्राम के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास व संचार राज्य मंत्री डा. चंद्रशेखर पेम्मासानी सहित मध्य प्रदेश के मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। साथ ही, इस मौके पर मिट्टी-जल संरक्षण के लिए जन-जागरूकता हेतु मध्य प्रदेश में वाटरशेड यात्रा को श्री शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि ‘नक्शा’ कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड बनाना, अपडेट करना है ताकि भूमि स्वामित्व का सटीक- विश्वसनीय दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जा सके। ये कदम शहरी नागरिकों को सशक्त बनाकर संपत्ति के निर्धारण प्रणाली में क्रांति लाने वाला है। इस कार्यक्रम का मतलब है आपके घर का परफेक्ट नक्शा। आपके पास आपकी जमीन का व्यवस्थित डिजिटल रिकॉर्ड होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लैंड रिकॉर्ड अपडेट करना एक क्रांति है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वाटरशेड यात्रा आज पूरे मध्य प्रदेश में प्रारंभ हो रही है। जल जीवन का आधार है, जल और जमीन से ही हमारी जिंदगी है। उन्होंने बताया कि गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रोकने के लिए यह वाटरशेड योजना बनाई गई है। केंद्रीय मंत्री चौहान ने उनके मुख्यमंत्रित्व काल में प्रारंभ की गई व देशभर में अत्यंत लोकप्रिय हुई लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी लेकिन बहनों को केवल लाड़ली बहना नहीं रहना है, अब लखपति दीदी भी बनना है। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है।

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक योजना बनाई है कि अगर आलू, प्याज, टमाटर जैसे उत्पाद, किसान महानगरों में ले जाकर बेचना चाहें तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च राज्य और केंद्र सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि तुअर, मसूर व उड़द जितनी भी पैदा होगी, पूरी की पूरी एमएसपी पर खरीदी जाएगी। किसानों की भलाई व कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि हर गरीब को पक्का आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए भारत सरकार का खजाना खुला है, हम गरीबों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu