पंजाब में वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत

Air Force Mig fighter plane crashes, squadron leader Abhinav Chaudhary dies

पंजाब में मोगा के पास गुरुवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुये स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि बीती रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना के एक बाइसन विमान की चपेट में आने से एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी, घातक रूप से घायल हो गए।

भारतीय वायुसेना ने दुखद नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि वायुसेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। भारतीय वायुसेना ने विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव चौधरी ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान रास्ते में बाघापुराना के पास उनका फाइटर विमान क्रैश हो गया।