Sunday, March 23, 2025
Homeदेशऐश्वर्या राय का खुलासा- अभिषेक के साथ आए दिन होती थी लड़ाई

ऐश्वर्या राय का खुलासा- अभिषेक के साथ आए दिन होती थी लड़ाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ताें में खटास की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। अभिषेक इसे अफवाह भी बता चुके हैं। इससे पहले दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यू में माना था कि शादी की शुरुआत में उनके बीच लगातार झगड़े होते थे। फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन करीब आए। कुछ समय तक साथ रहने के बाद वर्ष 2007 में उन्होंने शादी कर ली। उनकी शादी को 17 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अब एश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दोनों के बीच आएदिन लड़ाई होती रहती थी।

वर्ष 2010 में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक और ऐश्वर्या से पूछा गया था कि उनके बीच कितने झगड़े होते हैं। ऐश्वर्या ने इस बात पर सहमति जताई थी कि वे हर दिन लड़ते हैं। हालांकि अभिषेक ने तब सफाई देते हुए कहा था कि ‘यह सिर्फ अपने विचार व्यक्त करने जैसा था। कोई झगड़ा नहीं होता। इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था, बल्कि एक स्वस्थ लड़ाई थी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो उस रिश्ते में कोई मजा नहीं होता।’

ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या अभिषेक ने भी कहा था कि आप दोनों रोज लड़ते हैं, इसमें कितनी सच्चाई है? ऐश्वर्या ने कहा, ‘जब मैं कहती हूं कि हम 10 साल से साथ हैं तो मेरा यही मतलब है। तो हम शादी से पहले से एक जैसे ही हैं।’

इस बीच, कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाह थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग हो गए हैं। तब इन दोनों के फैंस को उम्मीद थी कि इनके बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि, इसके बाद जब एक बार फिर अनंत और राधिका की शादी में ये दोनों अलग-अलग अंदाज में नजर आए तो एक बार फिर इनके अलग होने की अफवाहें उड़ीं। हालांकि, आखिरकार अभिषेक ने सामने आकर कहा कि ये सब अफवाहें हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu