अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की MIB से शिकायत, लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब विवादों में घिरती नज़र आ रही है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर इस फ‍िल्‍म का बायकॉट करने की मुहिम चल रही है, वहीं दूसरी ओर अब हिंदू सेना संगठन ने एमआईबी से इसकी शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

हिन्दू सेना ने अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म पर लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और हिंदू सेना ने इस मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायती पत्र भेजा है और इस मामले में तत्‍काल दखल देने की मांग की है। 

हिंदू सेना के अध्‍यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस फ‍िल्‍म पर लव जेहाद को प्रमोट करने का आरोप लगाते हुए टाइटल पर भी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने कहा कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बायकॉट करने के साथ ही पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया है कि फ‍िल्‍म में हिंदू देवी लक्ष्‍मी जी का नाम गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे भावनाएं आहत हुई हैं।

गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्ब 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।