Thursday, March 28, 2024
Homeभारतअक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं पबजी का विकल्प नया मोबाइल गेम...

अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं पबजी का विकल्प नया मोबाइल गेम FAU-G

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भारत में प्रतिबंधित हुए मोबाइल गेम पबजी के विकल्प में नया मोबाइल गेम फौ-जी लेकर आ रहे हैं। ये गेम अक्टूबर तक भारत में लांच होने की संभावना है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए, एक एक्शन गेम, फियरलेस और यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G पेश करने पर गर्व है। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। इससे होने वाली आय का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कंपनी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ समझौता करके एक बैटल रॉयल मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी के को-फाउंडर विशाल गोंडाल के अनुसार बेंगलुरू में बेस्ड कंपनी एनकोर गेम्स अक्टूबर के आखिर तक अपनी फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स गेम लॉन्च करेगी।

विशाल गोंडाल ने कहा कि कुछ महीने से इस गेम पर काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस गेम का पहला लेवल गलवान घाटी पर आधारित होगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत सरकार ने 118 मोबाइल ऐप्लीकेशन पर बैन लगा दिया है, जिसमें पबजी भी शामिल हैं।

टॉप न्यूज