Friday, April 11, 2025

बद्रीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बंद, मलबे में दबे कई वाहन

गोपेश्वर (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बद्रीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर बंद है। जोशीमठ-मलारी हाइवे तमक नाले के पास मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग भी आमसोड और हरमनी के पास अवरुद्ध है। बद्रीनाथ हाइवे पातालगंगा में खोल दिया गया है।

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाषनगर में मलबा आने से दो वाहन दब गए है। आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार पागलनाला और गुलाबकोटी के पास मलबा हटाने का कार्य जारी है। जोशीमठ-मलारी हाइवे पर तमकनाले में भारी मलबा आने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग भी हरमनी और आमसोड में अवरुद्ध है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu