बीसीसीआई ने की आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा, 19 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल टूर्नामेंट इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल के मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इस साल आईपीएल-13 का उद्घाटन मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने बताया कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स कैंप में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण उसे कार्यक्रम घोषित करने में देरी हुई। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होना था, इसे ही बरकरार रखा गया है। इन दोनों के बीच मुकाबले के साथ ही इस बार भी टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा।

टूर्नामेंट के दौरान 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे। इस दिन पहला मैच शाम 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। शाम को खेले जाने वाले सभी मैच 7:30 बजे पर शुरू होंगे। टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि 20 मैच अबुधाबी में और 12 शारजाह में खेले जाएंगे।