मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। आज इसकी सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी। बदलापुर में एक स्कूल में सफाईकर्मी पर दो बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस वारदात का खुलासा करीब दस दिन पहले हुआ था। इसके बाद मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के शहर बदलापुर में मंगलवार को दिनभर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों का आवागमन भी अवरुद्ध कर दिया था। इस घटना से आहत और गुस्साए लोग आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए हैं।