Wednesday, April 2, 2025
Homeदेशअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन...

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंचे फ्लोरिडा

मार-ए-लागो (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से मिलने के लिए आकस्मिक यात्रा पर फ्लोरिडा पहुंचे। फ्लाइट ट्रैकर्स ने पाम बीच के रास्ते में ट्रूडो के विमान की पहचान की। यह यात्रा ट्रंप की कनाडा, मैक्सिको और चीन पर संभावित आयात शुल्क की घोषणा के बाद हुई है। प्रधानमंत्री ट्रूडो के कार्यालय ने अभी तक यात्रा की पुष्टि नहीं की है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार रात मार-ए-लागो में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से मिलने के लिए फ्लोरिडा पहुंचे। एक अधिकारी ने कहा, ट्रूडो और ट्रंप को एक साथ भोजन करना था। ट्रूडो के साथ कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी थे। हालांकि ट्रंप की टीम ने शुक्रवार को उनके कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की। न ही टीम ने इसकी पुष्टि के अनुरोध का जवाब दिया।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu