विद्यार्थियों को राहत: इंप्रूवमेंट परीक्षा को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने लिया बड़ा निर्णय

CBSE Board took a big decision regarding the improvement examination

सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा देने वाले शैक्षणिक वर्ष में ही कंपार्टमेंट पेपर देने की सुविधा भी प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा अंक लाने का अवसर देना है।

सीबीएसई के अनुसार बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पास परीक्षा में पाए गए अंको में सुधार करने का मौका इसी शैक्षणिक वर्ष में मिलेगा। जबकि पुराने नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट में अपने द्वारा पाए गए कुल स्कोर में अगर सुधार करना होता था तो, उन्हें इंप्रूवमेंट पेपर देने के लिए पूरे 1 साल तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी।

नए नियम के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट पाए गए नंबरों में सुधार करने का मौका मिलेगा। सीबीएसई ने बताया है कि विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा, जो कि परीक्षाओं के तुरंत बाद आयोजित करवाया जाएगा।

वहीं रिजल्ट की घोषणा के समय कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले विद्यार्थी द्वारा दोनों परीक्षाओं में जिस परीक्षा में ज्यादा अच्छे अंक होंगे, उसे रिजल्ट घोषित करने के दौरान मान्यता दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने बताया है कि अगर विद्यार्थी अपना द्वारा दी गयी परीक्षा के परफॉर्मेंस में सुधार लाते हैं, तो उनके लिए कंबाइन मार्कशीट जारी की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी विद्यार्थी को 2 से ज्यादा सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट परीक्षा देना है तो उसे साल भर इंतजार करना पड़ेगा। उन विद्यार्थियों की परीक्षा अगले बैच के साथ आयोजित कराई जाएगी। यह नया नियम इस वर्ष मई में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 से लागू हो जाएगा।