केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की। परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों को दो अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और परीक्षा के कारण होने वाला तनाव भी कम होगा। शिक्षा मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा सुबह 10: बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से 11 जून तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

10वीं कक्षा की डेट शीट-
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी

4 मई- उड़िया, कन्नड़, लीपच
6 मई- अंग्रेज़ी
10 मई- हिंदी कोर्स A और कोर्स B दोनों
11 मई- उर्दू- कोर्स A, बंगाली, तमिल, पारसी इत्यादि
12 मई- पंजाबी, जर्मन
13 मई- मलयालम, फ्रेंच, रशियन, उर्दू कोर्स B
15 मई- साइंस
17 मई- पेंटिंग
18 मई- एनसीसी, हिन्दुस्तानी म्यूज़िक इत्यादि
20 मई- होम साइंस
21 मई- गणित स्टैंडर्ड और बेसिक दोनों
22 मई- जापानी , एलीमेंट ऑफ बिजनेस इत्यादि
25 मई- तेलगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, असामि , तीबती , भूटिया , मिजो इत्यादि
27 मई- सोशल साइंस
29 मई- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
31 मई- रिटेल, सिक्योरिटी, मीडिया , मल्टी स्किल ,फूड प्रोडक्शन इत्यादि
2 जून- अरबी और संस्कृति
7 जून- कंप्यूटर एप्लिकेशन

कक्षा 12 वीं की डेटशीट- पहली शिफ्ट
12 वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

4 मई- इंगलिश
5 मई- टैक्सेशन, म्यूजिक वोकल
8मई- फिजिकल एजुकेशन
10 मई- इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड प्रोडक्शन, मीडिया, शॉर्ट हैंड (अंग्रेज़ी), टेक्सटाइल डिजाइन
11 मई- टाइपोग्रफी, फैशन स्टडीज
12 मई- बिजनेस स्टडीज
13 मई- फिजिक्स और एप्लायड फिजिक्स
15 मई- रिटेल और मास मीडिया स्टडीज
17 मई- एकाउंटेंसी
18 मई- केमिस्ट्री
19 मई- पॉलिटिकल साइंस
20 मई- लीगल स्टडीज, उर्दू कोर, सेल्समैनशिप
22 मई- हैल्थ केयर, पेंटिंग, स्कल्पचर, कॉमर्शियल आर्ट
24 मई- बायोलॉजी, ऑफिस प्रक्योर और प्रैक्टिकल
25 मई- इकोनॉमिक्स
27 मई- फ्रेंच
28 मई- सोशियोलॉजी
31 मई- हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
1 जून- मैथमेटिक्स और एप्लायड मैथमेटिक्स
3 जून- वेब एप्लिकेशन, टूरिज्म
4 जून- पंजाबी, बंगाली, मराठी, अरबी, तेलेगु, जापानी
5 जून- साइकोलॉजी
7 जून- होम साइंस
8 जून- एनसीसी, मार्केटिंग
9 जून- बैंकिंग, योगा, ग्राफिक्स, कथक, भरतनाट्यम
10 जून- हिस्ट्री
11 जून- एंटरप्रेन्योरशिप, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर

कक्षा 12वीं की डेटशीट- दूसरी शिफ्ट


6 मई- नॉलेज ट्रेडिशन, नेपाली, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, मेडिकल डायग्नोस्टिक, कुचिपुड़ी – नृत्य, ओडिसी नृत्य
15 मई- तमिल, तेलेगु, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असामी, कन्नड, तिब्बती, जर्मन, रशियन, पर्सियन, लिंबो, लेपचा, बोडो, भूटिया, स्पेनिश
मिजो
21 मई- उर्दू, संस्कृत, संस्कृत कोर, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजिरेशन, डिजाइन,
27 मई- हॉर्टिकल्चर, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, कॉस्ट अकाउंटिंग, म्यूज़िक प्रोडक्शन, फूड न्यूट्रीशन, चाइल्डहुड केयर।