केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की दी बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान

केंद्र सरकार ने अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। इस बढ़ोत्तरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का डीए और डीआर 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में आज की गई वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। इससे सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रूपए का वित्तीय भार पडेगा।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए एवं डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बदलाव होता है। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनर्स के लिए है। आज घोषित बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. जो बढ़कर 42 प्रतिशत कर दिया गया है।