देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में एक लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं इसी दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1201 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 पर पहुंच चुकी है.

हालांकि राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी तेजी से बढ़ रही है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 9,58,316 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 36,24,196 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं।

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में अबतक 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,91,251 कोरोना जांच की गई है, जबकि अभी तक 5,51,89,226 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।