देश में 43 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक रूप से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,70,129 हो गई है।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 1115 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश मे कोरोना संक्रमण से कुल 73,923 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 33 9627 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में हर 10 लाख की आबादी में 3,102 मरीज मिल रहे हैं। ये आंकड़े दुनिया के अन्य बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है। ब्राजील में इतनी ही आबादी पर 19,514, अमेरिका में 19,549, मैक्सिको में 4,945, रूस में 7,063 मरीज मिल रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे कम है।