देश में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 47 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने की बजाए, व्यापक रूप लेता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 94,372 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47,54,356 पर पहुंच चुका है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1114 लोगों की मौत हो गई है। जबकि देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 78,586 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 9,73,175 एक्टिव मामले हैं, जबकि 37,02,595 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

वहीं आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,71,702 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, ज​बकि अभी तक 5,62,60,928 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।