जबलपुर में धीरे-धीरे विस्फोटक होने लगा कोरोना संक्रमण, नए मामलों में हो रहा इजाफा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे विस्फोटक होता जा रहा है और नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जबलपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं।

इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,533 हो गई है। हालांकि शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

जबलपुर में अब तक 12,657 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। नए मामलों की संख्या में उछाल आने से जबलपुर का रिकवरी रेट घटकर अब 93.52 प्रतिशत हो गया है।

जबलपुर में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद शहर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 215 हो गई है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 661 हो गये हैं।