महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

complete lockdown announced in Nagpur

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक दिन में 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है। राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे।

नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1513 नए मामले सामने आए जबकि अब तक कोरोना के 2,43,726 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,877 लोगों की मौत हो चुकी है।