कोरोना अपडेट: अब तक लगाई गई वैक्सीन की 34 करोड़ डोज

apply masks at home to avoid corona

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 34 करोड़ डोज (34,00,76,232) लगाई गई है।

पिछले 24 घंटों में भारत में 46,617 नये मामले दर्ज हुये।

भारत में सक्रिय मामले कम होकर 5,09,637 तक पहुंचे।

कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.67 प्रतिशत हैं।

अब तक पूरे देश में कुल 2,95,48,302 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 59,384 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 50वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही।

रिकवरी दर में इजाफा, वह 97.01 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.57 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.48 प्रतिशत है, जो लगातार 25वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 41.42 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।