देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आये रिकार्ड नए मामले

देश में कुछ दिनों की राहत के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि होने लगी है और नए कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंचने लगा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 50,210 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब देश में कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 83,64,086 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 704 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,24,315 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 55,331 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 77,11,809 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी की दर बढ़कर 92 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,27,962 एक्टिव मामले हैं।