देश में 97 प्रतिशत पर पहुंची कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रित नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8,635 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं इसी दौरान 94 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक लगभग 40 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 13,423 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1.05 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं देश में फिलहाल 1.63 एक्टिव केस हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1.08 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 1,63,486 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है।