देश में रिकवरी दर बढऩे के साथ ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में आयी गिरावट

देश में रिकवरी दर बढऩे के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों में भी कमी आयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,310 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 82,67,623 पर पहुंच गया है।

वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 58,323 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद देश में अब तक 76,03,121 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 91.96 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 5,41,405 पर आ गया है, जो कुल कोरोना वायरस मामलों का सिर्फ 6.54 प्रतिशत है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 490 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में 1,23,097 लोगों की मौत हो चुकी है।