धराशायी हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Sensex and Nifty fall drastically

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हालातों और बिकवाली के चलते आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स 1400 अंक टूट गया है और यह 48,200 के स्तर के आस पास ट्रेड कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी करीब 446 अंकों की कमजोरी है और ये 14400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.5 प्रतिशत, फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 प्रतिशत तथा पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत से ज्यादा कमजोरी आ गई है। वहीं आज सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।