चुनाव आयोग ने किया मप्र सहित 11 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों में खाली 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।

चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

वहीं बिहार की 1 लोकसभा सीट और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी।

11 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मध्य प्रदेश की 28 सीट, उत्तर प्रदेश की 7 सीट, छत्तीसगढ़ की 1, हरियाणा की 1, झारखंड की 2, कर्नाटक की 2, मणिपुर की 2, नागालैंड की 2, ओडिशा की 2, तेलंगाना की 1, गुजरात की 8 सीटों पर मतदान होगा।

उपचुनाव के लिए नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। वहीं 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।