सरकार ने लगाया 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने एलएसी पर चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार ने जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है उनमें टिक टॉक के अलवा, यूसी ब्राउजर, वीचैट, शेयरइट एवं कैम स्कैनर प्रमुख रूप से शामिल हैं। अपने इस कदम के बारे में सरकार का कहना है कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाले गतिविधियों में लिप्त थे।

भारत सरकार ने टिक टॉक, शेयर इट, केवाई, यूसी ब्राउजर, बाइदू ऐप, शीन, क्लैश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाइकी, यूकैम मेकअप, माइ कम्यूनिटी, सीएम ब्राउजर्स, वायरस क्लीनर, एपस ब्राउजर, रोमवे, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, ब्यूट्री प्लस, वी चैट, यूसी न्यूज, क्यूक्यू मेल, वीबो, जेंडर, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यू क्यू न्यूजफीड, बिगो लाइव, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, पैरलेल स्पेस आदि एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा माई वीडियो कॉल-शाओमी, वी सिंक, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, वीवा वीडियो- क्यू वीडियो इंक, मीटू, वीगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेट्स, डीयू रिकॉर्डर, वाल्ट हाइड, कैशे क्लीनर डीयू एप स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, हैगो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर- चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर,क्यू क्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बाइदू ट्रांसलेट, वी मेट, क्यू क्यू इंटरनेशनल, क्यू क्यू सेक्यूरिटी सेंटर, क्यू क्यू लॉंचर, यू वीडियो, वी फ्लाइ स्टेट्स वीडियो, मोबाइल लीजेंड्स, डीयू प्राइवेसी एप्स भी भारत में प्रतिबंधित कर दिये गए हैं।