Wednesday, April 2, 2025

सरकारी डॉक्टर अब निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम में नहीं कर पाएंगे प्रेक्टिस, आदेश जारी

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टर अब निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम में जाकर प्रेक्टिस नहीं कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज गुरुवार काे इसके संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों के अनुसार सरकारी डॉक्टरों को केवल कर्तव्य की अवधि के बाहर प्रेक्टिस करने की अनुमति है, लेकिन वे किसी भी निजी अस्पताल या प्राइवेट क्लीनिक में जाकर यह प्रेक्टिस नहीं कर सकते। इस आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu