इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने जीता अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज में खेले गए ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।

भारत के लिए निशांत संधू ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस अर्धशतक की बदौलत भारत ने खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की। संधू ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। शेख रशीद ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। जबकि अंत में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने दो छक्के भी जड़े।

पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स रेव ने शानदार बैटिंग की। हालांकि वे शतक जड़ने से चूक गए। जेम्स ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाए। जबकि जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके भी लगाए। ओपनर जॉर्ज थॉमस ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। थॉमस ने इस पारी में 4 चौके और एक छक्का भी जड़ा। भारत के लिए राज बावा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जबकि रवि कुमार ने 4 विकेट लिए। वहीं कौशल तांबे ने 5 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया।