आयकर विभाग ने आगे बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की तारीख

Income Tax Return

देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुये आयकर विभाग ने असेसमेंट वर्ष 2021-22 की इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की तारीख दो महीने आगे बढ़ा दी है।

आयकर विभाग ने व्यक्तिगत इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। इससे पहले इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की अंतिम आखिरी तारीख 31 जुलाई थी।

वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने भी कंपनियों के लिए आईटीआर फाइल करने की समयसीमा बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। सीबीडीटी ने एक सर्कुलर में कहा कि समसीमा का विस्तार कुछ चुनिंदा टैक्स कंपनियों के लिए दिया गया है, ताकि आयकरदाता को इस महामारी में कुछ राहत मिल सके।