चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

इंग्लैंड में खेली जा रही पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारती टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है।

चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए थे। 

भारत के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 466 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया।

मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और और टी ब्रेक के बाद मेजबान को 210 पर समेट कर शानदार जीत अपने नाम कर ली। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।