देश में 85 लाख के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले, अब तक सवा लाख से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में फिर इजाफा होने लगा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रूमण के 45,674 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 पर पहुंच गयी है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 559 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मृत होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,121 पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 49,082 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 78,68,968 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,12,665 एक्टिव मामले हैं।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का रिकवरी का रेट बढ़कर 92.49 प्रतिशत हो गया है। वहीं देश में मृत्यु दर घटकर अब 1.48 प्रतिशत हो गई है।