संकट में भारत ने की थी हमारी सहायता, अब हम भारत की मदद के लिये प्रतिबद्ध: जो बाइडेन

India had helped us in crisis, now we are committed to help India: Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति डो बाइडेन ने कहा है कि महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके पहले अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के ट्वीट कर भारत के लोगों के साथ मुसीबत के समय में साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के ट्वीट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये बयान दिया है।

जेक सुलिवन ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका भारत को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए खड़ा है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अमेरिका भारत को वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक हर कच्चे माल की सप्लाई करेगा जिसकी जरूरत पड़ेगी। सुलिवन ने ये भी कहा है कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को बचाने के लिए अमेरिका की तरफ से तुरंत रैपिड डाइगोनॅस्टिक टेस्ट किट, वेन्टिलेटर और पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएगी।

वहीं अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी ट्वीट कर कहा है कि अमेरिकी सरकार, कोविड-19 के प्रकोप के समय भारत को अतिरिक्त सपोर्ट और सप्लाई मुहैया कराने के लिए नजदीकी से काम कर रही है. हम भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, खासकर उसके बहादुर हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए।