iQoo ने भारत में लांच किये अपने नये स्मार्टफोन

iQoo launched its new smartphone in India

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिये हैं। भारत में iQoo 7 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,990 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 33,990 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 35,990 रुपये रखी गई है।

वहीं iQoo 7 Legend के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 43,990 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेजन और iQoo.com के जरिए होगी और ये 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।

iQoo 7 डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ OriginOS मौजूद है। इसमें 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर है। फोन में 12GB तक की रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4,400mAh की बैटरी है, जो 66W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

iQoo 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iQoo 7 Legend डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ OriginOS मौजूद है। इसमें 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर है। फोन में 12GB तक की रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 66W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

iQoo 7 Legend में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ और 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.46 लेंस के साथ शामिल है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।