नए अवतार में लांच हुई आइआरसीटीसी की वेबसाइट

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in और आईआरसीटीसी  रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का नवीनीकरण और उन्नयन किया है,।

“सर्वश्रेष्ठ” सुविधाओं की पेशकश करने वाली इस उन्‍नत ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप का रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज 31 दिसंबर को शुभारंभ किया। यह रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को नए साल का तोहफा है।

रेल मंत्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि रेलवे राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और रेल यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। ऑनलाइन रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए यह अपग्रेडेड ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं को बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी को निरंतर वेबसाइट में सुधार करने के लिए काम करना जारी रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह वेबसाइट डिजिटल इंडिया मिशन और प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार दुनिया में सबसे अव्‍वल हो।

अगली पीढ़ी की यह उन्‍नतम ई-टिकटिंग प्रणाली 2014 में शुरू की गई थी। इसका मकसद आईआरसीटीसी के माध्‍यम से टिकट बुकिंग सेवा को बाधा रहित और आसान बनाना है। इस वेबसाइट और ऐप को उन्‍नत बनाकर रेल यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है।