बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के खिलाफ इस्कॉन ने किया शांतिपूर्ण वैश्विक कीर्तन विरोध प्रदर्शन 

रिपोर्ट: भावना सक्सेना

इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में दुनिया भर में शांतिपूर्ण वैश्विक कीर्तन विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शनिवार 23 अक्टूबर को फरीदाबाद में इस्कॉन मंदिर ने बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हुए हिंदुओं के लिए न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध और प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध कीर्तन प्रदर्शन सरकार के कोविड–19 नियमों को पूर्णतया ध्यान में रखते हुए शनिवार, 23 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फरीदाबाद के 1-2 चौक व उसके आस-पास अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा वैष्णवों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण हरिनाम नगर संकीर्तन व अन्त में हिंसा का शिकार हुए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सामुहिक दीपदान का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में बहुत से लोगों ने भाग लिया।

इस्कॉन फरीदाबाद के अध्यक्ष गोपीस्वर दास ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों से हिंदू समुदाय स्तब्ध और दुखी है, जिसमें हमारे अपने इस्कॉन मंदिर के सदस्य भी शामिल हैं। हमें बांग्लादेश सरकार में विश्वास है कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने और सभी बांग्लादेशी नागरिकों की दीर्घकालिक सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की एक विविध संस्कृति है और यह कई धार्मिक समुदायों का घर है, हमारा उद्देश्य सभी धर्मों और परंपराओं की सुरक्षा और सुरक्षा का समर्थन करके विविधता में एकता के विचार को बढ़ावा देना है। इस्कॉन द्वारा लंदन, वाशिंगटन, डीसी, न्यूयॉर्क, टोरंटो, पोर्ट लुइस, डरबन, मेलबर्न सहित दुनिया के कई प्रमुख शहरों में बड़े विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।