जबलपुर में कोरोना के बढ़ते एक्टिव मामलों ने बढ़ाई चिंता, रिकवरी दर में आई कमी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते नये मामलों के कारण एक्टिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर कम होती जा रही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 632 हो गये हैं।

जबलपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 48 नये मामले सामने आये हैं। जिन्हें मिलाकर शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,429 हो गई है।

वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है और अब तक शहर में 12,584 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल जबलपुर की कोरोना रिकवरी दर कम होकर 93.70 प्रतिशत हो गई है।

हालांकि राहत की बात है कि शहर पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जिसके बाद कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 213 ही है।