जबलपुर: विधिपूर्वक हुआ सिन्धी समाज के आस्था, श्रद्धा और भक्ति के पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का शुभारंभ

सिन्धी समाज के आस्था, श्रद्धा, भक्ति का पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का आज 16 जुलाई से विधिपूर्वक पूजन-अर्चन के साथ शुभारंभ हुआ। स्वामी रामदास महाराज, स्वामी अशोकनन्द महाराज के आशीर्वाद से, स्वामी प्रदीप महाराज के द्वारा प्रातः 9 बजे पूज्य बहराणा साहिब, जल ज्योति का पूजन और भगवान श्री झूलेलाल का दुग्ध अभिषेक एवं मंदिर परिसर के गर्भगृह में कुंड में दीपदान किया गया।

चालीसा व्रत महोत्सव भक्ति का परिचारक है। चालीसा व्रत भी ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है। 40 दिनों तक सिंधी समाज लोग व्रत रखेंगे। चालीसा व्रत महोत्सव के दौरान 16 जुलाई से 24 अगस्त तक प्रतिदिन पप्रातः 8:30 बजे शाम 7:30 आरती पल्लव प्रार्थना की जाएगी

व्रत महोत्सव के पहले दिन स्वामी प्रदीप महाराज, विधायक अशोक रोहाणी, सोनू बचवानी, किशनचंद पारवानी, रमेश आहूजा, दिलीप तलरेजा, बसंत जेशवानी, जयरामदास मोटवानी, राजकुमार कंधारी, उमेश पारवानी आदि ने पूजन अर्चन किया।