समृद्ध और विकसित बिहार के लिए ‘लेट्स इंस्पायर्ड बिहार’ मुहिम से जुड़ें युवा

बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, भागलपुर रेंज के डीआईजी व गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के नेतृत्व में इस वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन पूरे बिहार भर में ‘लेट्स इंस्पायर्ड बिहार’ मुहिम शुरू की गई है। जिसमें समाज के हर तबके के लोगो को शामिल करने का उद्देश्य रखा गया है, खासकर युवा वर्ग को सबसे ज्यादा।

जिले की जानी-मानी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा किरण ने बिहार एवं अररिया के तमाम सक्रिय युवाओं से यह अनुरोध किया की अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़कर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण हेतु अपना एक सार्थक योगदान दे। क्योंकि यह अभियान किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे बिहारवासियों का है।

बिहार के कोने-कोने तक इस मुहिम को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है जो सबके सम्मिलित प्रयासों से ही संभव है। उधमिता, शिक्षा और समानता को लेकर यह अभियान शुरु किया गया है। इसके तहत बिहार के सभी जिलों में कमेटियां गठित की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर आयु वर्ग के लोगो खासकर युवाओं के बीच शिक्षा, समानता और उधमिता को बढ़ावा देना है। प्राचीन काल से ही बिहार की एक अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत रही है। यहां समाज के लिए अपना आदर्श प्रस्तुत करने प्रेरणाप्रद व्यक्तित्व की कोई कमी नहीं रही है।

हमारे पास हर प्रकार के साधन और संसाधन उपलब्ध है, बावजूद इसके आज भी हमारा राज्य एक पिछड़े राज्य की गिनती में आता है। जो एक बेहद ही दुःखद स्थिति है। समय आ गया है की हम सब युवाओं को बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए समता, उधमिता और शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ मिलकर काम करना है।

उन्होंने कहा की युवाओं के रोल मॉडल माने जाने वाले विकास वैभव ने अपनी बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता साबित करने के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक कार्यों, लेखन और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है। 

‘लेट्स इंस्पायर्ड बिहार’ मुहिम को शुरू करने के पीछे एक मकसद यह भी है की बिहार के तमाम सांस्कृतिक विरासतों और ऐतिहासिक धरोहरों को फिर से युवाओं के बीच जीवंत किया जाए।